यवतमाल

राज्यभर में पणन के ३० खरीदी केन्द्र होंगे शुरू

मराठावाडा से कपास खरीदी की होगी शुरूआत

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२४ – बीते मौसम में कर्मचारियों के अभाव में पणन महासंघ की परेशानियां बढ़ गई थी. इसलिए इस बार पणन महासंघ की ओर से केवल ३० केन्द्र शुरू करने के निर्णय पर गुरूवार को मुंबई में हुई बैठक में मुहर लगाई गई.इस बार मराठवाडा से कपास खरीदी का श्री गणेश होने की संभावना है. बता दे कि प्रतिवर्ष राज्यभर में पणन महासंघ की ओर से करीबन ७० केन्द्र शुरू किए जाते है. इस बार मनुष्य संसाधन के अभाव में केन्द्र कम शुरू करने का निर्णय महासंघ ने लिया है. इसलिए इस बार ३० केन्द्र पणन महासंघ शुरू करनेवाली है. अमरावती विभाग मुख्य कपास उत्पादक प्रदेश में आता है. बीते मौसम में भी बड़े प्रमाण में भी पणन व सीसीआय केन्द्र पर कपास की खरीदी की गई.नागपुर के अलावा राज्यभर के अन्य केन्द्रों पर बड़े पैमाने पर खरीदी की गई. सीसीआय की कपास खरीदी अब तक शुरू नहीं की गई है.पणन केन्द्र नवंबर में शुरू होने की संभावना है. बीते वर्ष पणन केन्द्र की संख्या बड़े पैमाने पर थी. जिनिंग प्रेसिंग की भी संख्या बढ़ गई. वहीं बारिश का आगमन होने से भी कपास उत्पादक किसानों की दुविधा बढ़ गई. पहले ही मनुष्य संसाधन कम रहने से कामकाज चलाते समय पणन महासंघ को दिक्कते आ रही है. इसलिए संकल्प मंडल ने राज्य में ३०केन्द्र होने का प्रस्ताव लिया है. पणन मंत्री बालासाहब पाटिल की मौजूदगी मेंं पणन महासंघ संचालक मंडल की बैठक हुई. इस बैठक में ३० केन्द शुरू करने पर मुहर लगाई गई.सीसीआय कितने केन्द्र खोलेगी जिसे लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं हुई है. वहीं उनके केन्द्रों की संंख्या कम होने की भी संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button