यवतमाल

यवतमाल में 32,448 किसान वंचित

केंद्र की सम्मान योजना

यवतमाल/ दि.22 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने हजारों किसान बैंक खाता आधार से लिंक न कर पााने के कारण वंचित रहे थे, ऐसे किसानों की दिक्कत को देखते हुए पोस्टमैन उन किसानों की सहायता करेगा. जिले में 20 फरवरी से अभियान शुरु किया गया है. लगभग 32,448 किसानों की संख्या हैं. जो सम्मान योजना से दूर रह गए. अब उन किसानों को होली से पहले सम्मान योनजा अंतर्गत किस्त प्राप्त हो जाएगी.
सूऋों ने बताया कि, प्रधानमंत्री सम्मान योजना में पात्र किसानों के बैंक खाते में सालभर में तीन बार 2-2 हजार रुपए जमा होते है. किंतु पिछले वर्ष सरकार ने पात्र किसानों को बैंक खाते ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया. अनेक किसानों के पास मोबाइल नहीं है. ऐसे ही कई स्थानों पर कवरंज नहीे है. जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका. उनके लिए डाक विभाग ने पहल की है. जिलाधीश अमोल येडगे ने डाक विभाग की सहायता से किसानों को बैंक खाता आधार लिंक करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button