यवतमाल-/ दि.8 मुंबई के सराफा बाजार में सोना, चांदी चुराने के बाद यवतमाल के सराफा व्यवसायी को बेचने का गोरखधंधा पिछले कई वर्षों से श् रु है. करीब 4 करोड रुपए कीमत का डेढ किलो सोना और 45 किलो चांदी खरीदी के लेन-देन में यवतमाल के दो सराफा व्यापारी बुरे फंसे. मुंबई पुलिस ने शनिवार को यवतमाल पहुंचकर एक सराफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस थाना क्षेत्र के सराफा बाजार से चुराया डेढ किलो सोना, 35 किलों चांदी खोजते हुए शनिवार को यह दल यवतमाल पहुंचा. उन्होंने अपने साथ लाये इस मामले के आरोपी ने यहां के दो सराफा दुकान पुलिस को दिखाई. इसमें से एक सराफा व्यापारी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुंबई के सराफा व्यापारी ने दी शिकायत के आधार पर धोखाधडी का अपराध दर्ज किया. 4 करोड रुपए का माल चुराने का शिकायत में आरोप लगाया है. रिश्तेदार ने ही चुराया सोना यवतमाल के दो सराफा व्यापारियों को बेचने का अपराध आरोपी ने कबुल किया है. वर्ष 2021 से सराफा व्यापारी को सोने व चांदी कवडी के दाम में बेचने का संदेह पुलिस को है.