यवतमाल

मुआवजा न मिलने से परेशान 4 किसानों ने किया आत्मदाह का प्रयास

यवतमाल/दि.13 – यवतमाल जिले की उमरखेड तहसील में अमडापुर बांध के लिए जमीन अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा न मिलने से परेशान 4 किसानों ने आत्मदाह की कोशिश की. दरअसल, वर्ष 2019 में सरकार ने कुर्ली गांव निवासियों के खेत और मकानों को अमडापुर बांध बनाने के लिए अधिग्रहित किया था लेकिन इनमें से कुछ को अब तक न तो मुआवजा मिल सका है और न ही उनका पुनर्वास हो पाया है. ऐसे ही पीडित चार किसानों ने गुरुवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय में शरीर पर केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके हाथों से केरोसीन के डिब्बे और माचिस छीन लीं. खबर लिखे जाने तक चारों किसानों पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. बता दें कि, मुआवजा और पुनर्वास के लिए ये लोग यवतमाल के आजाद मैदान में बीते हफ्तेभर से अनशन पर बैठे थे. जब किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली तो किसानों ने आत्मदाह का प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button