यवतमाल

आर्णी महामार्ग पर 48.60 लाख का गुटखा पकडा

महालूंगी पाँईंट पर पुलिस ने की नाकाबंदी

ट्रक समेत 68.60 लाख का माल बरामद
पुलिस ने चालक व क्लिनर को किया गिरफ्तार
छत्तिसगड से नांदेड की ओर ले जा रहा था माल
यवतमाल/ दि.17- पुलिस ने जबर्दस्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार 16 दिसंबर के तडके 48 लाख 60 हजार रुपए के गुटखे समेत 68 लाख कीमत का माल बरामद किया. पुलिस ने चालक व क्लिनर को भी गिरफ्तार कर लिया है. छत्तिसगड से अवैध तरीके से नांदेड जिले के हदगांव वह गुटखा ले जाया जा रहा था. इसकी गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस ने राष्ट्रीय महामार्ग के महालूंगी पाँईंट पर जाल बिछाकर यह बडी कार्रवाई की.
वाहन चालक सरबनसिंह मुखत्यारसिंह (49, सिकोला बस्ती, दुर्ग, छत्तिसगड), क्लिनर अब्दुल गफ्फार मोहम्मद अली (48, जगमोहन नगर, दुर्ग, छत्तिसगड) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, छत्तिसगड से नांदेड जिले की ओर अवैध तरीके से गुटखे का जखिरा ले जाया जा रहा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस के दल ने तडके राष्ट्रीय महामार्ग के महालूंगी पाँईंट पर जाल बिछाकर नाकाबंदी की. इस दौरान यहां से गुजर रहा लाल रंग का टाटा आयसर ट्रक क्रमांक सीजी 08/एएन- 6107 को रोककर पुलिस ने तलाशी ली. उस ट्रक में 48 लाख 60 हजार रुपए कीमत का सितार गुटखा बरामद हुआ. पुलिस ने गुटखे के साथ 20 लाख कीमत का ट्रक ऐसे कुल 68 लाख 60 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. आर्णी पुलिस ने यह कार्रवाई कल शुक्रवार तडके 2.45 बजे की. इस कार्रवाई में थानेदार पितांबर जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक किशोर खंडार, काँस्टेबल मनोज चव्हाण, संजय भारती, अरुण पवार, मिथुन जाधव का समावेश था. अवैध तरीके से ले जाया जा रहे गुटखा पकडने की कार्रवाई की जानकारी यवतमाल के फूड एण्ड ड्रग्ज प्रशासन अधिकारी घनश्याम दंडे को दी गई. घनश्याम दंडे ने दी शिकायत के आधार पर आरोपी वाहन चालक सरबन सिंह व अब्दुल गफ्फार के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button