यवतमाल

एक ही परिवार के ५ लोगों ने जलप्रपात में की खुदकुशी

ढाणकी/दि.२ – हदगांव के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र ने पत्नी और तीन बच्चों के सा सहस्त्रकुंड जलप्रपात में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. तीन लोगों के शव मिल गए हैं. जबकि दो बालिकाओं की तलाश जारी है. सूत्रों के मुताबिक नांदेड जिले की हदगांव तहसील के ग्राम कवाना निवासी किराना व्यवसायी भगवानराव कवानकर का पिछले आठ दिन से उनके पुत्र प्रवीण के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.
हमारे संवाददाता के मुताबिक २५ सितंबर को प्रवीण अपनी पत्नी अश्विनी, बेटी सेजल (२०), समीक्षा (१४) और १३ वर्षीय पुत्र सिद्धेश को लेकर घूमने की बात कहकर किराए की कार से निकला. रिश्तेदार के यहां रुककर घूमने के बहाने परिवार मराठवाडा-विदर्भ की सीमा पर स्थित स्हस्त्रगांव जलप्रताप पहुंचा. पूरे परिवार ने यहीं जलसमाधि ले ली. यवतमाल जिले के बिटरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को सिद्धेश का शव मिला. उसके बाद दराटी थाना क्षेत्र में अश्विनी तथा नांदेड जिले के इस्लापुर थाना क्षेत्र मे प्रवीण का शव पाया गया. गुरुवार को यह मामला उजागर हुआ. सेजल और समीक्षा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button