* दुल्हा-दुल्हन निकले नाबालिग, दी गई समझाइश
यवतमाल/दि.18– जिले में विगत कुछ दिनों से मानों बालविवाह होने की लहर चल पडी है. जिसकी ओर जिला बाल संरक्षण कक्ष द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसी के चलते बालसंरक्षण कक्ष के पथक ने आज एक ही दिन के दौरान होने जा रहे 6 बालविवाहों को समय रहते रुकवाया. खास बात यह रही कि, इसमें से 4 विवाहों में दुल्हन के साथ-साथ दुल्हें भी नाबालिग निकले. यवतमाल से काफी दूर रहने वाले झरी झामनी तहसील माथार्जुन तथा रालेगांव तहसील के आठमोर्डी, भुरगढ, सावनेर एवं वली नगर में जिला बालसंरक्षण कक्ष के पथकों द्वारा कार्रवाई की गई. इस समय सभी स्थानों पर नाबालिग दुल्हा-दुल्हनोें के अभिभावक को ग्रामपंचायत में बुलाया गया और सभी को बालकल्याण समिति के सामने हाजीर होने का निर्देश दिया गया.