यवतमाल

एसटी बस पलटने से ६ घायल

सौभाग्य से जनहानी नहीं हुई

  • लाडखेड की घटना

यवतमाल/दि.७ – तेज गति से दौड रही एसटी बस से चालक का नियंत्रण छुट जाने के कारण एसटी बस सडक किनारे पलटी खां गई. इस हादसे में बस को काफी नुकसान हुआ और चालक समेत ६ यात्री घायल हो गए. यह दुर्घटना दारव्हा तहसील के लाडखेड परिसर में शनिवार ५ सितंबर की रात ९.३० बजे घटी.

विजयकुमार देवकिसन जाजू (५०, सघानिया नगर, यवतमाल), सत्यभामा गोकुल गावंडे (५८), गोकुल दिगंबर गावंडे (६६, दोनों प्रजापति नगर, लोहारा), दिपक रघुनाथ ढोरे (४९, विसावा कॉलोनी, यवतमाल) और अरविंद श्यामराव कांबले (२४, लाडखेड) यह सडक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के नाम है. इस दुर्घटना में बस चालक संतोष वायभाय (५२, पुसद) भी मामुली रुप से घायल हो गया. पुसद डीपो की एसटी बस क्रमांक एमएच ४०/वाय ५६४६ यह ५ सितंबर की दोपहर पुसद-यवतमाल यह नियमित फेरी लेकर यवतमाल आयी थी. वहां से पुसद १३ यात्रियों को लेकर रवाना हुई. इस दौरान तेज गति से दौड रही बस से चालक का लाडखेड परिसर में नियंत्रण छुट गया. इस दुर्घटना की खबर मिलते ही लाडखेड पुलिस की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर घायलकों को इलाज के लिए यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लालखेड पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button