यवतमाल

ई-रिक्शा योजना के लाभ से घूमंतु समाज के ४० युवक वंचित

जल्द वितरण न हुआ तो करेंगे आंदोलन

यवतमाल /दि. १८ – पिछले डेढ़ वर्ष से पांढरकवडा के आदिवासी एकात्मिक विकास विभाग से घूमंतु समाज ने ई-रिक्शा के लिए आवेदन किया था. इनमें विविध गांव के करीब ४० युवाओं ने आवेदन करने के बाद भी उन्हें योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, यह आरोप गुरुदेव युवा संघ ने लगाया है. जल्द इन युवाओं को ई-रिक्शा का वितरण न हुआ तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. यवतमाल जिले के घूमंतु समाज के युवाओं को रोजगार मिलें इस उद्देश्य से सरकार ने ई-रिक्शा योजना शुरु की. यवतमाल जिले में एक साल से ई-रिक्शा आने के बाद भी वितरण नहीं किया गया. उमरी के श्री गाडगे महाराज आश्रम शाला में यह ई-रिक्शा ध्ाूल खा रही है. फिरभी आदिवासी एकात्मीक विकास विभाग द्वारा अब तक एक भी जरूरतमंद लाभार्थी को ई-रिक्शा वितरित नहीं की.घूमंतु समाज के जिन ४० युवाओं की अंतिम सूची घोषित हुई है, उन्हेें कब लाभ मिलेगा? यह सवाल गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने किया है. इस प्रकरण में संगठन ने प्रशासन स्तर पर अनेक बार ज्ञापन देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया. बेरोजगार युवाओं ने जीवनयापन कैसे करें, यह सवाल प्रशासन से किया जा रहा है. इस संबंध में प्रशासन से पूछने पर कहा जाता है कि, आरटीओ पासिंग होना है. तथा जो रिक्शा उपलब्ध हुए है, वह अच्छे क्वालिटी के नहीं है. यवतमाल जिले के इन ४० बेरोजगार युवओं को २६ जनवरी तक ई-रिक्शा नहीं मिला तो गुरुदेव युवा संघ द्वारा अर्धनग्न आंदोलन करने की चेतावनी आदिवासी एकात्मिक विकास प्रकल्प के सहायक जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी है. जिस पर उन्होंने जल्द इस पर हल निकालने का आश्वासन गुरुदेव युवा संघ को दिया है. इस समय अध्यक्ष मनोज गेडाम, चौसिंग पवार, पवार, बाबुलाल भोसले सहित बेरोजगार ४० युवक उपस्थित थे.

Back to top button