यवतमाल

तीन हादसो में ७ लोग गंभीर रुप से घायल

राष्ट्रीय महामार्ग का मोड महामार्ग दे रहा हादसों को न्यौता

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१० – नागपुर-बोरी-तुलजापुर यह राष्ट्रीय महामार्ग बनकर तैयार हो गया है. लेकिन तब से यवतमाल शहर से आर्णी की दिशा में जाने वाले वाहनों को परेशानिया हो रही है. बुधवार की सुबह चंद घंटों के अंतराल में वनवासी मारोती चौराहे पर तीन हादसे घटीत हुए इनमें ७ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. फोरलेन मार्ग की लेन क्रास करते समय वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिससे यह हादसे हो रहे है. यवतमाल के तिवसा निवासी सुजित बिसवाल, सुंदराबाई बिसवाल व विशाल बिसवाल यह मोटर साइकिल नंबर एमएच-२९ एए्नस ९५०३ से आर्णी की दिशा में जा रहे थे इस समय विपरित दिशा से आ रहे ट्रक नंबर एमएच-२७ डीए्नस १७६५ ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये. इसी तरह सुबह के समय सब्जी लेकर जा रहे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें चालक और वाहन जख्मी हो गये. इससे पहले रात के समय डिवाईडर से टकराकर दो युवक घायल हो गये थे.

Related Articles

Back to top button