यवतमाल/दि.15- तहसील के पोखरी-इजारा की मूल निवासी वैष्णवी रोहिदास राठोड ने नीट की परीक्षा में 720 में से 700 अंक प्राप्त किए हैं. वैष्णवी के पिता की 12 वर्ष पूर्व दुर्घटना में मृत्यु होने के पश्चात उसने मामा के घर रहकर कड़ी मेहनत, जिद, लगन से कठिन परिस्थिति में, किसी भी प्रकार की निजी ट्यूशन न लगाते नीट में 99.98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.वैष्णवी के पिता रोहीदास राठोड शिक्षक थे.उनका 2010 में सड़क हादसे से निधन हो गया.
वैष्णवी की मां के सामने अपनी दोनों बेटियों के साथ जीवन बसर करने की चुनौती थी. ऐसे में मामा शंकर जाधव ने बहन को सहारा दिया. जाधव चंद्रपुर में बिजली मंडल में कार्यरत हैं. वैष्णवी की बड़ी बहन ने भी नीट उत्तीर्ण की थी. किन्तु थोड़े अंकों से उसका एमबीबीएस का दाखिला रह गया था. वह बीएएमएस कर रही है. वैष्णवी के साथ जयहिंद कॉलेज चंद्रपुर की 6 छात्राओं ने नीट उत्तीर्ण की है.