यवतमाल

8 को मनाया जायेगा आद्य क्रांतिकारक मंगल पांडे का शहीद दिवस

गौरक्षक सम्मेलन के साथ ही गौनिवास का होगा लोकार्पण

यवतमाल/दि.31– सन 1857 को ब्रिटीश सत्ता के खिलाफ सबसे पहले सशस्त्र क्रांति का बिगूल फूंककर अपना सर्वोच्च बलिदान देनेवाले आद्य क्रांतिकारक मंगल पांडे की पुण्यतिथि उपलक्ष्य में आगामी 8 अप्रैल को शहीद दिवस मनाने के साथ ही गौरक्षक सम्मेलन तथा स्व. सुभाष राय स्मृति गौनिवास के लोकार्पण का आयोजन किया जा रहा है. पुसद तहसील अंतर्गत आसोली स्थित गोपालकृष्ण गौरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट में शाम 5 बजे आयोजीत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आद्य गौरक्षक शिवछत्रपति गौरक्षा अभियान के प्रमुख संयोजक मिलींद एकबोटे (पुणे) द्वारा की जायेगी. साथ ही इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर गौशाला महासंघ के विदर्भ अध्यक्ष एड. मोतीसिंह मोहता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यवतमाल जिला संघ चालक डॉ. पंकज जयस्वाल (पुसद), विदर्भ प्रांत गौरक्षा प्रमुख विजय शर्मा (अमरावती), गौसेवक संजय पांडे तथा इतिहास संशोधक सचिन पाटील उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन से पहले अपरान्ह 3 से 5 बजे हभप गणेश महाराज धर्माले द्वारा प्रबोधनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. वही सायं. 7.30 से रात 10 बजे तक सभी उपस्थितों हेतु आयोजन स्थल पर भोजन-प्रसाद की व्यवस्था की गई है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए गोपालकृष्ण गौरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट, गौ वृक्ष पर्यावरण संवर्धन समिती तथा श्रीमती उषा सुभाष राय (पुसद) द्वारा सभी गौप्रेमी व देशप्रेमी गणमान्यों से इस आयोजन में उपस्थित रहने की अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button