* अवधुत वाडी पुलिस ने नहीं की गंभीरता के साथ कार्रवाई
यवतमाल/ दि.15 – लगभग एक वर्ष पूर्व यहां के आईसीआईसीआई बैंक के दत्त चौक शाखा में नकली खाता तैयार कर उस खाते से करीब 80 लाख रुपए की हेराफेरी की गई, ऐसी शिकायत श्रीधर खडलोया नामक व्यक्ति ने अवधुत वाडी पुलिस थाने में दी थी, मगर उस मामले में आरोपी के खिलाफ किसी तरह कोई खास कार्रवाई नहीं की. इस वजह से सीधे इस मामले की शिकायत संबंधित व्यक्ति ने गृहमंत्रालय में की. इस मामले में इस विभाग के कक्ष अधिकारी ने सीधे यवतमाल पुलिस अधिक्षक को पत्र भेजकर इस मामले की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.
खडलोया ने इस बैंक के व्यवस्थापक समरसिंग चव्हाण व अमित सेवदा इन व्यक्तियों ने उस कार्रवाई में रहने वाले श्री हरिदर्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर यवतमाल के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में नकली खाता तैयार किया व इस खाते से खुद की मर्जी से कंपनी के नाम पर लोगों का बाहर के बाहर लेन-देन करते हुए कंपनी को नुकसान पहुंचाया. बैंक में खाता खोलने के लिए कंपनी के संचालक मंडल का ठराव पारित होना जरुरी है, मगर ऐसा कोई भी ठराव न लेते हुए व्यवस्थापक व अमित सेवदा ने आपसी मिलीभगत कर कंपनी के नाम से नकली खाता खोला. खाते की जानकारी उजागर होने के बाद 30 अप्रैल 2021 को खडलोया ने इस बारे में व्यवस्थापक से पूछताछ की, मगर उन्हें गुमराह किया गया, ऐसा शिकायत में कहा गया. इस बारे में पुलिस के साथ भी बडी सेटिंग होने का संदेह होने के कारण शिकायतकर्ता सीधे राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को जाानकारी देकर कार्रवाई की मांग की.यह मामले का पर्दाफाश होने के बाद कई बडे मामले सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.