यवतमाल

मजीप्रा के सेवा निवृत्त कर्मियों के वेतन के लिए 85 करोड

3 महिने के बाद मिला निधि

* 12 हजार कर्मचारियों में होगा वितरण
यवतमाल/दि.7 – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सेवा निवृत्त कर्मचारियों के वेतन की अनियमितता दूर करने की राह आसान हो गई है. राज्य सरकार के जलवितरण विभाग द्बारा सेवा निवृत्त कर्मचारियों के वेतन के लिए 84 करोड 15 लाख रुपए का अनुदान महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को दिया गया. जिससे 12 हजार सेवा निवृत्त कर्मचारियों के वेतन की समस्या मिट गई है.
सेवा निवृत्त कर्मियों के वेतन के लिए सरकार द्बारा विगत 3 महिने से मजीप्रा को निधि नहीं दिया गया था. जिससे मजीप्रा द्बारा स्वनिधि से सेवानिवृत्त कर्मियों का वेतन किया गया. लेकिन जून महिने के वेतन की समस्या पैदा होने से निवृत्ति वितरण लंबित पड गया था. जिसकी दखल लेते हुए राज्य सरकार ने 85 करोड 15 लाख रुपयों का अनुदान मजीप्रा को वितरित कर दिया है. इससे पहले भी मजीप्रा के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति वेतन लंबित पड गया था. लेकिन अब चरणबद्ध रुप से मजीप्रा को निधि का वितरण शुरु किया गया है.

Back to top button