यवतमाल

वणी में ९० लाख का सोना चोरी

सराफा व्यापारी की शिकायत

  • गलाई कारिगर के खिलाफ अपराध दर्ज

  • सवा किलो सोना हजम किया

यवतमाल प्रतिनिधि/दि. ११ – गलाई के लिए सराफा व्यवसायी ने दिये सोने के करीब सवा किलो सोने की हेराफेरी किये जाने की सनसनीखेज घटना वणी स्थित सराफा बाजार में उजागर हुई है. इस मामले में गलाई कारिगर के खिलाफ कल बुधवार की रात पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. प्रकाश भिमराव पवार (३५, काले लेआउट, वणी) यह नामजद किये गए गलाई व्यवसायी का नाम है. शहर के गांधी चौक स्थित सराफा व्यवसायी विजय पारसमल चोरडिया ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार १ किलो २०० ग्राम ४५० मिलीग्राम सोने की हेराफेरी की गई है, जिसकी कीमत ८५ से ९० लाख रुपए के करीब है, ऐसा शिकायत में उल्लेख किया गया है. २४ अगस्त को पवार के पास चोरडिया ने सोना गलाई के लिए दिया था. इस दौरान कोरोना महामारी का प्रकोप शुरु होने के कारण प्रभावित हुआ गलाई कारिगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. छुट्टी होने के बाद चोरडिया ने उससे सोने की मांग की तब आरोपी ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति के पास सोना दिया है, उससे दो हफ्ते में वापस लाकर देता हूं, ऐसा स्टैम्प पेपर पर लिखकर दिया. बार-बार सोना मांगने के बाद भी नहीं मिलने पर आखिर चोरडिया ने वणी पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा ४०९ के तहत हेराफेरी का अपराध दर्ज किया. थानेदार वैभव जाधव मामले की तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button