महाराष्ट्रयवतमाल

बेटी के कलेक्टर होने की खुशी मना रहे पिता की हार्ट अटैक से मौत

खुशी का माहौल मातंग में बदला

* यवतमाल जिले के महागांव तहसील की घटना
यवतमाल /दि.29– बेटी आईएएस होने की खुशी मनाते समय पिता का दिल का दौरा पडने से निधन होने की घटना यवतमाल जिले के महागांव तहसील में आने वाले वागद ईजारा ग्राम में घटित हुई. बेटी कलेक्टर होने की मनाई जा रही खुशी अचानक मातंग में बदल गई. मृतक पिता का नाम प्रल्हाद खंदारे है. खंदारे यह पुसद पंचायत समिति के सेवानिवृत्त विस्तार अधिकारी थे.
प्रल्हाद खंदारे की बेटी मोहिनी यह केंद्रीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई और आईएएस अधिकारी के रुप में उसकी नियुक्ति हुई. बेटी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर आईएएस अधिकारी होने की खुशी खंदारे परिवार द्वारा मनाई जा रही थी. ऐसे में प्रल्हाद खंदारे को दिल का दौरा पडा. पश्चात रिश्तेदारों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस घटना के कारण बेटी के आईएएस अधिकारी पर पर हुए चयन का आनंदोत्सव मनाने वाले खंदारे पर परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा है. यवतमाल जिले के महागांव तहसील में एक युवती ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की. इस सफलता की खुशी मनाने के लिए परिवार ने बडा कार्यक्रम आयोजित किया था. परिवार में खुशी रहते उनके पिता को दिल का दौरा पडा और उनका निधन हो गया. इस घटना के कारण बेटी की सफलता की खुशी और परिवार के सदस्यों का उत्साह दुख में बदल गया. प्रल्हाद खंदारे के पीछे पत्नी, बेटा और आईएएस हुई बेटी का भरापूरा परिवार है.

Back to top button