यवतमालविदर्भ

यवतमाल में ठगबाज ने 9 लोगों को लगाया चूना

प्रलोभन देकर डेढ करोड रुपए की ठगी

* गर्लफ्रेंड पर उडाए 52 लाख रुपए
यवतमाल/दि.8- केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा विविध योजना चलाई जाती है. इन योजना में निवेश करने पर भारी भरकम पुनर्भुगतान मिलता है, ऐसा प्रलोभन देकर यवतमाल के करीब 9 लोगों को एक करोड 38 लाख रुपए का चुना लगानेवाले ठगबाज के अनेक कारनामे सामने आ रहे है. इस ठगबाज ने अपनी गर्लफ्रेड पर 52 लाख रुपए उडाए. ताज हॉटेल लखनऊ, रेडिसन ब्ल्यू हॉटेल नागपुर में भी लाखों की पार्टियां करने की बात ठगबाज ने कबूल की. इस ठगबाज को नागपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. अनिरुद्ध होशिंग (30, वाराणसी, उत्तरप्रदेश) यह ठगबाज का नाम है. इस ठगबाज ने यवतमाल के 9 लोगों को विविध प्रलोभन देकर ठगा. इसमें उसे यवतमाल के महादेवनगर में रहनेवाल मीरा फडणवीस ने सहयोग किया. नागपुर पुलिस ने होशिंग को गिरफ्तार किया. इसके बाद यवतमाल आर्थिक अपराध शाखा ने उसे 29 अगस्त को प्रोडयुस वॉरंट पर हिरासत में लिया. आगे की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में ईओडब्ल्यू के सहायक निरीक्षक हिवरकर, जमादार मिलींद गोफणे, सचिन पिंपलकर कर रहे है.

Related Articles

Back to top button