यवतमाल

यवतमाल में कपडे से भरा ट्रक गया चोरी

यवतमाल/दि.22 – स्थानीय रेमंड कंपनी से 22 लाख का जिन्स कपडा भरकर निकला हुआ समूचा ट्रक ही चोरों ने चुरा लिया. यह घटना रविवार को रात के दौरान यहां के नागपुर मार्ग पर अंजूमन शाला के सामने घटीत हुई.
रेमंड कंपनी में तैयार हुआ जिन्स कपडा विदेश में जाता है. रविवार को एमआईडीसी से कपडे से भरा हुआ ट्रक क्रमांक एमएच 34/एम-4433 बाहर निकला. चालक ने रात के समय यह ट्रक नागपुर मार्ग पर अंजूमन शाला के सामने खडा रखा था. किंतु सोमवार को सुबह 6 बजे चालक वहां गया तब ट्रक दिखाई नहीं दिया. आसपास के परिसर में पता लगाकर भी ट्रक का कही पर भी पता नहीं चल पाया. लाखों का माल रहने वाला ट्रक लावारिश रुप से खडा करना भी गैर जिम्मेदाराना हरकत रहने की बात कही जा रही है. रेमंड कंपनी ने लॉजिस्टिक इस संस्था को यातायात का ठेका दिया है. उस संस्था में शहर के ट्रक किराये पर लिये है. इन ट्रकों में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी उपाय नहीं किये गए. ट्रक में साधी जीपीएस सिस्टीम भी नहीं लगाई गई है, जिससे ट्रक का मार्ग तलाशते समय अब पुलिस को परेशानी हो रही है.

Back to top button