यवतमाल

समाजिक उपक्रमों के साथ मनाया आदित्य ठाकरे का जन्मदिन

युवा सेना जिला प्रमुख विशाला गणात्रा का आयोजन

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१६ – युवा सेना प्रमुख तथा राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का जन्मदिन विविध क्रीडा व सामाजिक उपक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. यह आयोजन पूर्व मंत्री संजय राठोड, जिला प्रमुख पराग पिंपले व जिला प्रमुख राजेंद्र गायकवाड के मार्गदर्शन में युवा सेना जिला प्रमुख विशाल गणात्रा ने किया था.
इस अवसर पर साइकिल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन शिवसेना जिला प्रमुख पराग पिंपले व शिवसेना विधि व न्याय विभाग जिला संगठक अभिजीत बायसकर की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. स्पर्धा में जिलेभर से दस टीम ने सहभाग लिया. उसके पश्चात स्टेट बैंक चौक से पोस्टऑफिस तक वृक्षारोपण भी किया गया. इसी दिन शाम को स्पर्धा का पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु युवा सेना जिला प्रमुख विशाल गणात्रा शुभंकर भट, विनित हाथगांवकर, ऋग्वेद रॉय ने अथक प्रयास किए.

Back to top button