-
घायलों में अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे के चार लोगों का भी समावेश
यवतमाल/दि.२०-जिले के पुसद खंडाला घाट में तेज रफ्तार ट्रैवल्स पलट गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि २५ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं ट्रैवल्स पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पता चला है कि पुणे से यवतमाल लिबट्री टै्रवल्स नंबर एमएच-२९ एके-८२२२ यह वाशिम से पुसद की दिशा में आ रही थीं. तभी खंडाला घाट में ट्रैवल्स चालक का स्टेअरिंग पर से नियंत्रण छूट गया और ट्रैवल्स पलट गयी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि २५ लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों में यवतमाल के गणेश जाधव, दिग्रस के विवेक जाधव, धामणगांव रेलवे की रेखा बहादुरे, धामणगांव रेलवे के १० वर्षीय नकुल बहादुरे, धामणगांव रेलवे की रंजना बहादुरे, पुणे के अनिल चव्हाण, वर्धा के श्रीकांत भाटुलकर, दिग्रस के सुबीबाई जाधव, कलसा के अमोल राठोड, धामणगांव रेलवे के दिलीप बहादुरे सहित अन्यों का समावेश है. सभी घायलों को उपचार के लिए पुसद उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.