यवतमालविदर्भ

मंगी फाटा के पास दुर्घटना

कार की टक्कर से दुपहिया सवार की मृत्यु

यवतमाल/दि.2- रालेगांव तहसील के वडकी थानांतर्गत हैदराबाद-नागपुर हाइवे नं. 7 पर मंगी फाटा के पास सोमवार सुबह 11 बजे फोरविलर और दुपहिया का हादसा हो गया. दोनों वाहन दहेगांव से वडकी की तरफ जा रहे थे. ओमनी कार ने दुपहिया को टक्कर मार दी. जिससे उस पर सवार नयनलाल गुलाबराव काले (52, दहेगांव) गंभीर जख्मी हो गए. उन्हें फौरन घटनास्थल से उठाकर लोगों ने उपचार के लिए दहेगांव लाया. वहां से करंजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टर्स ने मृत करार दिया. यह भी बताया गया कि ओमनी कार उक्त दुपहिया को टक्कर मारने के बाद सड़क से 20 ेस 30 फूट नीचे गिर गई थी.

Back to top button