यवतमाल

कपास के बीज 1 जून से पूर्व बेचने पर होगी कार्रवाई!

विक्रेताओं का होगा परवाना रद्द

* गुलाबी बोंड इल्ली के लिए कड़ी उपाय योजना
यवतमाल/दि.13- मानसून पूर्व बुआई करने के कारण कपास पर गुलाबी बोंड इल्ली का प्रकोप बढ़ रहा है. इस प्रकोप को रोकने के लिए कृषि आयुक्तालय ने 1 जून से पूर्व कपास के बीज बेचने पर रोक लगाई है. विक्रेताओं द्वारा बीज बेचे जाने पर उन पर सीधे परवाना रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
विगत कुछ वर्षों से राज्य में गुलाबी बोंड इल्ली ने कहर मचाया है. गुलाबी बोंड इल्ली के कारण कपास की उपज कम हुई है. इस पर नियंत्रण लाने के लिए शास्त्रज्ञों को भी असफलता मिली है. अब गुलाबी बोंड इल्ली पर रोक लगाने के लिए कोष समय पर ही नष्ट करने हेतु उपाय योजना बनाई जा रही है. इल्ली के कोष सुप्त अवस्था में होते हैं. मानसून पूर्व कपास की बुआई हुई तो इस कोष की इल्ली को खाद्य मिलता है. जिससे गुलाबी बोंड इल्ली का प्रकोप होता है. इस कड़ी को रोकने के लिए 1 जून से पूर्व कपास के बीज बेचने पर रोक लगाई गई है. जिसके चलते 1 जून के बाद ही किसानों को बीज बेचने के निर्देश दिए गए है. 1 जून से पूर्व बीज बेचने पर विक्रेताओं का सीधे परवाना रद्द किया जाएगा. इसलिए मानसून से पूर्व बुआई के लिए किसानों को रोकने में कृषि विभाग को सफलता मिलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button