यवतमाल

महागांव के बाद रालेगांव में भी उजागर हुई गांजे की खेती

अपराध शाखा की कार्रवाई

यवतमाल/दि.6– जिले में पुलिस की तरफ से नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जनजागरण के साथ गांजे का उत्पादन और बिक्री करनेवालों पर भी कार्रवाई की जा रही हैं. महागांव तहसील में होनेवाली गांजे की खेती पुलिस ने उजागर कर कार्रवाई की. पश्चात दिग्रस और अब शनिवार को रालेगांव तहसील के गोपालनगर में गांजे की खेती उजागर हुई. गोपनीय जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर गांजा उत्पादक किसान को खेत से गिरफ्तार कर लिया. करीबन 16 किलो गांजा जब्त किया गया.

गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम शंकर गणपत काले (60) है. उसके खेत में तुअर की फसल के बीच गांजे का उत्पादन किया गया था. इस बाबत एलसीबी दल को जानकारी मिली. इस आधार पर एलसीबी दल शंकर काले के खेत में पहुंच गया. खेत की फसलों का जायजा किया तब 60 पौधे दिखाई दिए. उससे 16 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इस प्रकरण में एलसीबी दल द्बारा दर्ज शिकायत के आधार पर रालेगांव पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button