यवतमाल

कृषि विद्यार्थियों ने की मतदान पर जनजागृति

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१३ – यहां के वादाफले कृषि महाविद्यालय में चुनाव बड़े पैमाने पर हो, इस उद्देश्य से जनजागृति की गई.महाविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के अंतर्गत सातवें सत्र के कृषि विद्यार्थी अंकिता अतुल शेंडे ने निंबोली में मतदान जनजागृति कार्यक्रम का आयोजित किया. इलेकट्रोल लीत्रॅसी क्लब अंतर्गत लोगों को विद्यार्थियों ने मतदान के अधिकार, महत्व व जिम्मेदारी संबंधी जानकारी दी. कार्यक्रम में सोहम देशपांडे, प्रिया केवढे, निलेश मलकापुर, दिनेश मेश्राम, राजेश तरोडकर, शीतल मोरे व अन्य उपस्थित थे.
इस उपक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.ए. ठाकरे, उप प्राचार्य एम.वी.कडू, कार्यक्रम अधिकारी शुभम सरप, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतीक बोबडे, किशोर ठाकरे, लोखंडे मॅडम, सौरभ महानुर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया.

Back to top button