यवतमाल

अकोला की बीज कंपनी को ढाई लाख रुपयों का दंड

ग्राहक आयोग ने दिया आदेश, अंकुरित ही नहीं हुए थे बीज

यवतमाल/दि.22– अनुकूल स्थिति रहने के बावजूद बुआई किये गये बीज अंकुरित नहीं हुए और उत्पादन नहीं होने से किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ. अत: तीन नुकसानग्रस्त किसानों को बीज कंपनी द्वारा नुकसान भरपाई दी जाये, इस आशय का आदेश यवतमाल जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग द्वारा दिया गया है. यवतमाल ग्राहक आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार वाघमारे व सदस्य एड. हेमराज ठाकुर द्वारा दिये गये इस निर्णय के चलते अकोला की वसंत एग्रोटेक प्रा. लि. नामक कंपनी को अच्छा खासा झटका लगा है.

जानकारी के मुताबिक कलंब तहसील अंतर्गत डोंगरखर्डा निवासी शौकत अली अजगर अली सैय्यद, खुशाल मडावी व नरेंद्र लडके नामक तीन किसानों ने डोंगरखर्डा स्थित लक्ष्मी कृषि केंद्र से सोयाबीन के बीज खरीदे थे. परंतु योग्य तरीके से बुआई करने के बावजूद भी बीज अंकुरित नहीं हुए. जिसकी शिकायत तीनों किसानों ने बीज शिकायत निवारण समिति से की. पश्चात समिति द्वारा किये गये मौका निरीक्षण में बीजों में केवल 27 फीसद अंकुरण क्षमता रहने की बात सामने आई. समिति के रिपोर्ट के मुताबिक किसी वजह से किसानों का नुकसान हुआ. जिसके चलते इन सभी किसानों ने लक्ष्मी कृषि केंद्र एवं वसंत एग्रोटेक प्रा. लि. (अकोला) से नुकसान भरपाई की मांग की. लेकिन दोनों के द्वारा नुकसान भरपाई देने में टालमटोल किया गया. ऐसे में तीनों किसानों ने यवतमाल जिला ग्राहक शिकायत आयोग के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई और आयोग ने सभी पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया.

ब्याज सहित रकम देने का आदेश कंपनी द्वारा किसानों को सदोष बीज की आपूर्ति किये जाने की बात स्पष्ट हुई. जिसके चलते किसानों के पक्ष में निर्णय दिया गया. इसके तहत शौकत अली सैय्यद को 1 लाख 29 हजार 200 रुपए, खुशाल मडावी को 26 हजार 600 रुपए तथा नरेंद्र पांडुरंग लडके को 81 हजार 700 रुपए की नुकसान भरपाई देने का आदेश जारी किया गया. साथ ही इन तीनों किसानों को हुई शारीरिक व मानसिक तकलीफ तथा उनके द्वारा किये गये शिकायत खर्च की एवज में तीनों को 10-10 हजार रुपए देने का आदेश भी जारी किया गया. दंड की रकम प्रतिवर्ष 9 प्रतिशत ब्याज सहित दिये जाने की बात भी कही गई. इस मामले से लक्ष्मी कृषि केंद्र को अलग रखा गया है तथा नुकसान भरपाई व दंड की रकम अदा करने का आदेश अकोला स्थित वसंत एग्रोटेक प्रा. लि. कंपनी के नाम जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button