यवतमाल/दि. 17– दिल्ली व विदर्भ रेड के बीच खेले गए अखिल भारतीय (महिला वर्ग) शूटिंगबॉल स्पर्धा के अंतिम मुकाबले में विदर्भ रेड ने दिल्ली को 2-1से पराजित कर चैंपियनशीप अपने नाम की. वही दिल्ली को दूसरे, महाराष्ट्र को तीसरे एवं विदर्भ ब्लू टीम को चतुर्थ स्थान पर संतोष करना पड़ा.
शूटिंगबाल फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता से तथा अमेच्युअर शूटिंगबाल एसोसिएशन व यवतमाल जिला शूटिंगबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय शूटिंगबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 फरवरी के दौरान नेहरू स्टेडियम यवतमाल में किया गया था. इस प्रतियोगिता के सुपर लीग के पहले मुकाबले में विदर्भ ब्लू को विदर्भ रेड ने, दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को, तीसरे मुकाबले में विदर्भ ब्लू को महाराष्ट्र ने, चौथे मुकाबले में विदर्भ रेड ने दिल्ली को, पाचवें मुकाबले में महाराष्ट्र को विदर्भ रेड न और छठवें मुक़ाबले में दिल्ली ने विदर्भ ब्लू को हराया. अंतिम मुकाबला दिल्ली और विदर्भ रेड टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में विदर्भ की बेटियों ने दिल्ली को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता जीती. जबकि तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में महाराष्ट्र ने विदर्भ ब्लू को हराया. अंतिम मुक़ाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मदन येरावार के प्रतिनिधि सूरज गुप्ता ने की. जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठोड, चंद्रशेखर चौधरी, देविदास गोपलानी, संतोष कोपुलवार, एसबीएफआई के सदस्य अतुल निकम, एवीएसए के अध्यक्ष अरविंद गबड़ा, सचिव शकिलोद्दीन काजी, डॉ विनय भंबेरे, आशीष भानेगावकर, डॉ उल्हास, यूपी शूटिंगबॉल असोसिएशन के सचिव जितराज तोमर, प्रकाश उदासी, दिलीप प्रेमचंदनी आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली विदर्भ रेड टीम को 11 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. जबकि उपविजेता दिल्ली टीम को 7 हजार रुपए व ट्राफी, तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली महाराष्ट्र टीम को 5 हजार रुपए व ट्राफी एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली विदर्भ ब्लू टीम को 3 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा स्पर्धा की बेस्ट शूटर रही विदर्भ रेड टीम की कप्तान तन्वी शरद खजभागे को 1 हजार रुपए व ट्राफी देकर नवाजा गया। स्पर्धा के आब्जर्वर मोहम्मद रफीक थे. प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका आत्मराम गाडे, शरद खाजभागे, मनोज गायकवाड ने निभाई. उक्त स्पर्धा एसबीएफआई के सचिव रवींद्र तोमर के मुख्य मार्गदर्शन में तथा एवीएसबीए के अध्यक्ष अरविंद गाबडा, सचिव शकिलोद्दीन काजी, यवतमाल जिला शूटिंगबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, दिलीप प्रेमचंदानी, नितिन नक्षणे के सहयोग से आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए यवतमाल जिला शूटिंगबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी जिले के खिलाड़ियों ने अथक परिश्रम किया.