यवतमाल

अमरावती की बडी चोरी का यवतमाल में पर्दाफाश

शेगांव नाका परिसर से उडाए थे सवा दो लाख के गहने

यवतमाल/दि.31 – अमरावती के शेगांव नाका परिसर में आटो से सफर कर रही महिला के सवा दो लाख कीमत के गहने चुरा लेेने की घटना 22 जनवरी को उजागर हुई थी. इस बडी चोरी का यवतमाल पुलिस ने पर्दाफाश कर चोरी के गहने समेत आरोपी दो महिलाओं को यवतमाल में गिरफ्तार कर लिया.
पिंकी संतोष हातागडे, सारिका बादल नाले (दोनों नेताजी नगर, यवतमाल) यह गिरफक्तार की गई आरोपी महिलाओं का नाम है. अमरावती के पुंडलिक नगर निवासी किर्ती संतोष ढाकणे नामक महिला उसकी मां पद्मा दुर्ग व नांदुरकर नामक महिला के साथ कठोरा नाका से पंचवटी चौक आटो व्दारा जा रही थी. इस बीच शेगांव नाका से दो महिलाएं आटो में बैठी. किर्ती ढाकणे के पर्स से 2 लाख 27 हजार 500 रुपए कीमत के गहने चुरा लिये. इस बारे में गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.
इस बीच यवतमाल के पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप भुजबल पाटील को इस बारे में गुप्तचर के माध्यम से सुराग मिला. उनकी टीम ने नेताजी नगर में छापा मारकर दोनों चोर महिलाओं को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की. उन्होंने अमरावती में की चोरी की बात कबुल कर ली. इन चोर महिलाओं के पास से सवा दो लाख रुपए की सोने के दो चपडा हार, सोने के दो डोरले, एक काली पोत, ऐसे दो लाख 27 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक भुजबल पाटील, अपर पुलिस अधिक्षक डॉ.खंडेराव धरणे, एसडीपीओ संपत भोसले, थानेदार नंदकिशोर पंत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक जर्नादन खांडेराव, कर्मचारी महेश मांगुलकर, मिलिंद दरेकर, अमित कदम, निलेश घोसे, महिला पुलिस कर्मचारी निलिमा बारसागडे ने की.

Back to top button