यवतमाल

अंबे स्वरदायिनी प्रकाशन समारोह हुआ

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.३० – नवरात्रि उत्सव निमित्त चैतन्य सहस्त्रबुद्धे संकलित जगदंबे के गोंधळ, भजनों का संग्रह अंबे स्वरदायिनी इस ग्रंथ प्रकाशन का समारोह बोरगांव बांध के आनंदवन में मनाया गया. ग्रंथ का प्रकाशन नवशक्ति धाम संस्थान बोपापुर की प.पू.महंत अंबिका भारती आई के हाथों किया गया. देवी के करीबन 180 भजन संकलित किया गया यह ग्रंथ नवरात्रि निमित्त सभी देवी उपासकों के लिए राजराजेश्वरी उत्सव समिति यवतमाल और आनंदवन परिवार यवतमाल ने प्रकाशित किया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व लेखक व्दारा विचार व्यक्त किए जाने के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष बापू सहस्त्रबुद्धे का उद्बोधन हुआ. पश्चात प्रमुख अतिथि पू. अंबिका आई ने जगदंबा की उपासना का महत्व विषद किया. कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर मुले ने किया. इस संग्रह ग्रंथ के लिये कार्य करने वाले राजू तांदले, शिल्पा सहस्त्रबुद्धे, नंदा साठे, सायली सहस्त्रबुद्धे का सत्कार किया गया. वहीं प्रमोद गुजलवार व राम चौधरी का ग्रंथ रचना में सहायता निमित्त विशेष सम्मान किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ आनंदवन परिवार, ऋषिकेश तांदले, दिनेश कविश्वर, वैभव जिरापुरे ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button