यवतमाल

अमृत योजना के काम जल्द गति से किए जाए

गुुरुदेव युवा संघ की जिलाधिकारी से मांग

यवतमाल/ दि.26 – जिले के लिए महत्वकांक्षी अमृत योजना के कार्य अब भी धीमी गति से किए जा रहे है. आगामी चार-पांच दिनों में ग्रीष्मकाल के चलते तापमान में वृद्धी होगी और यवतमाल वासियों को जल किल्लत का सामना करना पडेगा जिसमें अमृत योजना के काम जल्द गति से किए जाए ऐसे काम गुरुदेव युवा संघ व्दारा जिलाधिकारी से की गई. गुुरुदेव संघ व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को अध्यक्ष मनोज गेडाम के नेतृत्व में सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि तत्कालीन विधायक सहित नगरसेवकों ने अमृत योजना अंतर्गत नागरिकों को पानी के लिए तारीख पर तारीख दी थी. जीवन प्राधीकरण के अभियंता का पुर्नवसन करने हेतु यह योजना चलायी जा रही है ऐसा आरोप गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने निवेदन लगाया है और भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की तथा शहर में अर्धनग्न आंदोलन किए जाने का भी इशारा दिया. निवेदन सौंपते समय मंदा मानकर, अर्चना भगत, सुनंदा बनसोडे, सीमा गायकवाड, अरुणा पचाले, निरंजन नरांजे, समाधान रंगारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button