यवतमाल प्रतिनिधि/दि.३०– रबी के लिए फसल कर्ज और नया खाता खोलने के लिए बैंक में गए किसानों को सुरक्षाकर्मी द्वारा बदसलूकी और मगरुरी का सामना करना पडा है. इससे संतप्त किसानों ने बैंक के गेट से सटे दरवाजे के कांच को तोडकर सुरक्षाकर्मी की बदसलूकी का जवाब दिया. जिले के महागांव के यूनियन बैंक शाखा में गुरुवार की शाम यह मामला सामने आया है.
यूनियन बैंक के सामने तहसील के किसानों की सुबह से ही भीड लगी हुई थी. लेकिन सुरक्षाकर्मचारियों ने बैंक का चैनल गेट खोला ही नहीं जिसके चलते किसानों को बाहर खडे रहना पडा. बैंक का गेट नहीं खोले जाने से किसानों का सब्र का बाण टूट गया और किसानों ने सुरक्षा कर्मचारी को बगल में हटाते हुए स्वयं चैनल गेट खोला इस समय सुरक्षा कर्मी ने किसानो के साथ धक्का मुक्की भी की. जिससे संतप्त किसानों ने बैंक के कांच फोडकर अपना रोष जताया. बता दें कि दो दिन पहले ही जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर फसल कर्ज वितरण में पारदर्शकता लाने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बाद भी बैंकों की मनमानी बरकरार रहने की जानकारी सामने आयी है. विशेष बात यह है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों में खरीफ फसल कर्ज वितरण कम है. जिसे लेकर प्रशासन ने नाराजगी भी जताई है. खरीफ में फसल कर्ज से वंचित किसानों को अब रबी फसल कर्ज देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है.