यवतमाल

गणेश विसर्जन दौरान एक और डूबा

यवतमाल/दि.30– यहां से पास ही स्थित हिवरी गांव में शुक्रवार की शाम गणेश विसर्जन करते समय नदी में डूबकर गोविंद दशरत राउत (28) नामक युवक की मौत हो गई. जिसके साथ ही संभाग में गणेश विसर्जन के दौरान डूबकर मारे जाने वाले लोगों की संख्या 4 पर जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक गणेश विसर्जन के लिए कई लोग नदी में उतरे थे. लेकिन गोविंद को पानी की गहराई का अंजादा नहीं हुआ. जिसकी वजह से वह पानी में डूब गया. यह बात ध्यान में आते ही मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत पानी में उसकी खोजबीन करनी शुरु की. तो वह करीब एक घंटे बाद बरामद हुआ. जिसे तुरंत ही यवतमाल के सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक परिक्षण करते हुए उसे मृत घोषित किया.

 

Back to top button