यवतमाल

प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले चालकों को नियुक्ति दी जाएं

गुरुदेव युवा संघ की मांग

यवतमाल/दि.11- वर्ष 2020 से प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी आदिवासी चालकाेंं को नियुक्ति नहीं मिली. नियुक्ति देेने की मांग को लेकर गुरुदेव युवा संघ के नेतृत्व में विभागीय नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन देकर इस संबंध में जल्द से जल्द ध्यान देकर आदिवासी चालकों को नियुक्ति पत्र दिया जाए तथा 51 के बॅच के 46 आदिवासी वाहनचालक 2019 से तीन महिने के प्रशिक्षण से वंचित रह गए है. उनका प्रशिक्षण जल्द से जल्द पूरा कर उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया जाए, यह मांग इस समय की गई. यवतमाल के विभाग नियंत्रक से भेंट देकर ज्ञापन दिया गया. तथा ज्ञापन की प्रतिलिपी मुंबई कार्यालय को भेजकर प्रयास करने का आश्वासन दिया. यदि 15 मई तक आश्वासन पूरा न हुआ तो 15 मई से विभागीय कार्यालय यवतमाल में बेमियादी अनशन करने की तैयारी ज्ञापनकर्ताओं ने दशाई है. इस समय गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम, किसना केराम, महिंद्र कुडमेथे, कपिल धुर्वे, किरण मडावी, वैभव मंडाले, अमित जांभुलकर, विलास कुमरे, विलास धुर्वे, सोपान धवणे, प्रविण व्यवहारे, विकास तोरकड, रघूनाथ कराले, दशरथ आढाव, गोविंदा मडावी, ज्ञानेश्वर इंगले, संतोष मोखाडे, राहूल कनाके, शत्रुघ्न वाघमारे, दिलीप अंभोरे, विनोद राठोड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button