यवतमाल

आर्णी के सराफा व्यापारी को लूटा

आर्णी/दि.05– चारपहिया वाहन से आए 4 लोगो द्वारा सराफा व्यापारी को लुटने की घटना सोमवार की रात 7 बजे के दौरान स्थानीय कोलवण फाटा के पास घटी. सोने के आभूषण सहित नकद रकम लूटकर लुटेरे फरार हो गए. इस प्रकरण में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने थानेदार से मुलाकात कर लूटेरो का तत्काल पता लगाने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक जिस सराफा व्यवसायी को लूटा गया उसका नाम विशाल लोडगे है. उसका आर्णी तहसील के सावली सदोबा ग्राम में सराफा दुकान है. वें आर्णी से हरदिन आना-जाना करते है. सोमवार को दुकान बंद कर दुपहिया वाहन से आर्णी आते समय उन्हें दो किलोमीटर दूरी पर कोलवण फाटा के पास रोका गया. उनके पास की बैग लूटी गई. इस बैग में सोने के आभूषण और पैसे थे, ऐसी जानकारी है.

Back to top button