महाराष्ट्रयवतमाल

परिवार घूमने जाते ही शातीर चोर ने हाथ साफ किया

यवतमाल जिले के वणी शहर की घटना

वणी /दि. 5– शहर के साधनकर वाडी के बंद मकान के ताले तोडकर शातीर चोर ने सोने-चांदी के आभूषण सहित नकद राशि भारी मात्रा में चुरा ली. पुलिस के सामने आरोपी का सुराग लगाने की चुनौती है.साधनकर वाडी निवासी प्रदीप चिंडालिया यह 25 जनवरी को घर को ताला लगाकर अपने परिवार के साथ पर्यटन के लिए चले गए. घर को ताले लगे देख शातीर चोर ने मकान के ताले तोडकर भीतर प्रवेश किया और 30 तोले सोना, 10 किलो चांदी और 5 लख रुपए नकद चुरा लिए. सोमवार को सुबह घर साफसफाई करने के लिए महिला पहुंची तब उसे रसोई घर का दरवाजा खुला दिखाई दिया. उसने इसकी जानकारी मकान मालिक प्रदीप चिंडालिया को दी. तब उन्होंने नागपुर रहनेवाले अपने बेटे अक्षय को तत्काल वणी भेजा. अक्षय जब वणी घर पहुंचा तब अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि गायब दिखाई दी. अक्षय ने तत्काल वणी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. थानेदार गोपाल उंबरकर ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और श्वानपथक को भी बुलाया. लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button