बिजली चोरी पकडने गए सहायक अभियंता से मारपीट
यवतमाल की घटना, वीडियो हुआ वायरल

यवतमाल/दि.17– बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई करने हेतु गए महाराष्ट्र राज्य विद्युत महामंडल के सहायक अभियंता के साथ गालीगलौज कर मारपीट की गई. यह घटना 15 नवंबर को वडकी पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंपरी खेत परिसर में घटित हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महावितरण के वडकी स्थित कार्यालय के सहायक अभियंता पवनगीर अनंतगीर गिरी (44) पिंपरी खेत परिसर में होने वाली बिजली की चोरी पकडने हेतु गए थे. इस समय बिजली के तार पर हुक डालकर बिजली चोरी करता एक व्यक्ति दिखाई दिया, तो सहायक अभियंता गिरी ने उसे ठोका जिसके बाद प्रकाश नथुजी देहारकर नामक उक्त व्यक्ति ने सहायक अभियंता गिरी के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की. इस मामले में सहायक अभियंता की शिकायत पर वडकी पुलिस ने प्रकाश देहारकर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.