यवतमाल/दि.31 – महागांव तहसील क्षेत्र के मालवागद निवासी फासे पारधी परिवार द्बारा गांव छोडने की घटना सर्वत्र चर्चा में है. हाल ही में पुलिस विभाग व राजस्व महकमे ने बुधवार को एक बैठक कर इस परिवार को गांव से पलायन के लिए उकसाने वाले आर्णी निवासी बुटले नामक आरोपी पर एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज कराया है. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरु कर स्थिति सामान्य बनाने के प्रयास शुरु किये है.
मालवागद के इस मामले से गांव मेें 2 मत प्रवाह तैयार हुए. जिससे यह मामला और बिगडने की स्थिति बनी. जिसके बाद पुलिस अधिक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल, उमरखेड के उपविभागीय अधिकारी व्यैंकट राठोड आदि ने मालवागद में बैठकों का सत्र शुरु किया. बुधवार को गांव के लोगों से बैठक वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इसी बैठक में यह सामने आया कि, आर्णी निवासी बुटले नामक व्यक्ति ने संबंधित परिवार को गांव छोडने के लिए उकसाया था.