तेज रफ्तार कर ने ऑटोरिक्षा उडाया, चालक की मौत
जिला परिषद के सामने की दुर्घटना, कार चालक घटनास्थल से फरार
यवतमाल/ दि.4 – शहर में रॅश ड्रायविंग के मामलों में बढोतरी हुई है. सोमवार के तडके 3.15 बजे यहां के जिला परिषद के ें सामने एक तेज रफ्तार कार ने ऑटोरिक्षा को पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटोरिक्षा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक घटना स्थल से फरार हो गया. हादसे के कुछ ही समय बाद इस कार को संतसेना चौक परिसर में खडी की गई. इस समय कार में अचानक आग लग गई. जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
जय सुनील काठोडे (23, रोहिणी सोसायटी, जांब रोड, यवतमाल) यह सडक हादसे में मरने वाले ऑटोरिक्षा चालक का नाम है. जानकारी के अनुसार जय हमेशा की तरह बसस्टैंड चौक में तडके ट्रैवल्स बस से आने वाली यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए जाता था. जय जिला परिषद के सामने ऑटोरिक्षा रास्ते के किनारे खडी कर यात्रियों की राह देखते रुका था. इतने में तेज रफ्तार से आयी कार क्रमांक एमएच 29/बीपी-0999 के चालक ने खडी ऑटोरिक्षा क्रमांक एमएच 29/5821 को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, ऑटोरिक्षा चकनाचुर हो गई और ऑटोरिक्षा में बैठे जय काठोडे के सिर में गंभीर चोट लगी. जय जख्मी अवस्था में रास्ते के किनारे गिरा था, तब कार चालक अपनी कार तेज रफ्तार से भगाते हुए घटनास्थल से भाग गया.
दुर्घटना के समय जय के साथ घटनास्थल पर उपस्थित रवी रामेश्वर मडावी ने मदद के लिए रूपेश गज्जलवार (उमरसरा) को फोन कर बुलाया. रूपेश आने के बाद दोनों ने घायल जय को शासकीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टर ने जय काठोडे को मृत घोषित किया. रवि मडावी की शिकायत पर अवधूतवाडी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर जानहानी करने का अपराध दर्ज किया.
दुर्घटनाग्रस्त कार जलकर खाक
ऑटोरिक्षा चालक को टक्कर मारकर जय को जान से मारने वाली कार कुछ ही समय बाद संतसेना चौक परिसर में खडी थी. खडी कार में सोमवार की तडक अचानक आग लग गई. खडी कार जलते देख दमखल दल को सूचित किया गया. लेकिन दमकल दल पहुंचने तक कार जलकर खाक हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.