मुख्य समाचारयवतमाल

पानी के लिए आत्मदहन का प्रयास

पहले जिलाधिकारी, गुटविकास अधिकारी व तहसीलदार को फोन पर भी आत्महत्या की चेतावनी

* यवतमाल के शेंबालपिंपरी की घटना
यवतमाल/ दि.24- पुसद तहसील के शेंबालपिंपरी निवासी प्रमोद दशरथ पानपट्टे ने गांव की पानी की समस्या हल करने की मांग को लेकर अन्य तीन गांववासियों के साथ ग्रामपंचायत के सामने अनशन किया था. परंतु समस्या हल न होने पर पानी की मांग के लिए प्रमोद ने अपने शरीर पर डीजल डालकर आत्मदहन का प्रयास किया. यह घटना कल शाम 5 बजे घटी.
प्रमोद पानपट्टे ने पानी की समस्या को लेकर इससे पहले अन्य तीन गांववासियों के साथ ग्रामपंचायत के सामने अनशन किया था. उनकी समस्या हल करने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया था. तहसीलदार के आश्वासन के बाद भी अब तक गांव की समस्या हल नहीं हुई. पानी के लिए दो बार मोर्चा निकाला गया. फिर भी पानी की समस्या आज भी वैसी ही बनी है. पानी की समस्या को लेकर प्रमोद पानपट्टे ने कल शाम विवाद किया. इसके बाद जिलाधिकारी, गुटविकास अधिकारी तहसीलदार को फोन कर जनता को पानी सही ढंग से नहीं मिल रहा, इस वजह से आत्महत्या कर रहा हूं, ऐसा बताया और तत्काल बस स्टैंड परिसर में हाथ में रखी डीजल की बोतल का डीजल अपने शरीर पर डालकर माचिस जैसे ही जलाने का प्रयास कर रहा था, उतने में कुछ गांववासी व खंडाला पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने उसके डीजल से गिले कपडे, डीजल की बोतल, माचिस, आदि सामग्री बरामद कर पानपट्टे के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की.

 

Related Articles

Back to top button