
यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२४ – आर्णी रोड पर एक महाविद्यालय में कक्षा 12वीं मेें प्रवेश लेने के लिए गई छात्रा को मोटरसाइकिल पर ले जाकर अपहरण कर अत्याचार किया गया. पीडिता को पुणे से छुडाकर लाने के बाद अवधुत वाडी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित छात्रा बोडबोडन की रहने वाली बताई गई है. 5 माह पहले उसकी पहचान दिग्रस के आरंभी गांव निवासी संदिग्ध युवक आशिष चव्हाण के साथ ममेरे भाई की शादी में खुपगांव में हुई थी. इसके बाद 12 जुलाई को युवक ने छात्रा को जन्मदिन पर आने के लिए भी न्यौता दिया था, लेकिन उसे आने से मना कर दिया. उसी दिन छात्रा आर्णी रोड पर बस आने का इंतजार कर रही थी. तभी युवक अपने भाई के साथ आ पहुंचा व छात्रा को दुपहिया पर बिठाकर आरंभी अपने गांव लेकर आया. यहां पर अत्याचार करने के बाद दूसरे दिन उसे फुलवाडी ले गया. यहां से निजी वाहन से पुणे ले गया. इस समय रिश्तेदार भी उसके साथ थे. पुणे स्थित हिंजवाडी परिसर के एक रुम में युवक ने बारबार उसपर अत्याचार किये.
दरमियान, एक महिला मोबाइल चार्जिंग करने के लिए घर आयी, वह जान पहचान की निकली. महिला ने इसकी जानकारी पीडिता के घरवालों को दी. बडे भाई ने पुणे से छात्रा की छुडाकर यवतमाल ले आया. इस शिकायत के आधार पर अवधुतवाडी पुलिस ने अश्विन चव्हाण, उसका चचेराभाई, मां, बहन, दामाद के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं.