माहुर गड पर ऑटो उलटा, 8 घायल
यवतमाल /दि.1– परिक्रमा यात्रा के निमित्त ऑटो में बैठकर माहुर गड पर दर्शन हेतु गए भाविक श्रद्धालुओं का ऑटो एक मोड पर उलट गया. जिसके चलते ऑटों में सवार 8 लोग घायल हो गए. घायलों में से 3 लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अकोला व परभणी जिले के भाविकों का समावेश है.
बता दें कि, 30 व 31 अगस्त को परिक्रमा यात्रा के निकट माहुर गड पर भाविकों की सुरक्षा की दृष्टि से निजी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था और गड पर जाने वाले सभी रास्तों पर तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. पश्चात गुरुवार की दोपहर 2 बजे पुलिस बंदोबस्त हटाए जाने पर गड से शहर की ओर क्षमता से अधिक यात्री बिठाकर अवैध यात्री ढुलाई करने वाला ऑटो एमएच-26/टी-9857 साईनाथ महाराज मठ की ओर जाने वाले रास्ते पर उलट गया. जिसके चलते ऑटो में सवार 8 यात्री घायल हो गए.