अन्य शहरयवतमालविदर्भ

पी वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय में आयुर्वेद अभियान का आयोजन

यवतमाल/ दि. 1- स्थानीय पी. वाधवाणी कॉलेज ऑफ फार्मसी में रासेयो पथक द्बारा 25 जुलाई को डॉ. साहेबराव कदम, सहयोगी प्राध्यापक, डॉ. मा. आयुर्वेद महाविद्यालय ने ‘हर घर हर आंगण’ आयुर्वेद इस विषय पर मार्गदर्शन किया. महाविद्यालय तहसील हेल्थ ऑफीस के संयुक्त तत्वावधान में सेमीनार का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. साहेबराव कदम का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल वि. चांदेकर ने किया तथा बी फार्म तृतीय वर्ष के विद्यार्थी गौरी भिसे ने डॉ.साहेबराव कदम की पहचान कर दी तथा भारतीय संस्कृति व आयुर्वेद , आयुर्वेद के मुलभूत तत्व, आहार व विहार तथा आयुर्वेद उपचार पध्दति पर विस्तृत मार्गदर्शन किया तथा औषधीयुक्त वनस्पति संबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से संवाद साधकर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया. कार्यक्रम का संचालन कोमल तपासे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के मार्गदर्शन में प्रा. परेश वाधवाणी, डॉ. अभिजीत श्रीराव, डॉ. अनिल देवानी और प्राध्यापक वर्ग ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button