* अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोडा
यवतमाल/ दि.12-यवतमाल – प्रथम डिलेवरी के लिए हिंगोली से मायके आयी एक महिला की प्रसुती के लिए अस्पताल जाते वक्त खराब सडक ने जान ले ली. नताशा ढोके (30) यह उस अभागी महिला का नाम है. उसे समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से ऑटो से अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन पुरा रास्ता खराब रहने से बडे-बडे गढ्ढों के कारण नताशा की हालत बिगड गई तथा चलते ऑटो में ही उसकी डिलेवरी हो गई. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवजात व प्रसुता की मौत हो जाने से सभी ने शोक व्यक्त कर प्रशासन पर गुस्सा जताया है.
उमरखेड तहसील अंतर्गत भानकी से बितरगांव मार्ग पर रविवार की रात यह घटना घटी. नताशा का विवाह हिंगोली निवासी अविनाश ढोके से हुआ था और वह प्रसुती के लिए मायके आयी थी. रविवार को नताशा को तकलीफ शुरु हुई नताशा के परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की तलाश की लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से मजबुरन नताशा को ऑटो के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन यह मार्ग बेहत खराब रहने से रास्तों पर बडे-बडे गड्ढो के कारण नताशा की तकलीफ बढती गई और अस्पताल दो किमी दूरी पर रहते वक्त नताशा की ऑटो में ही प्रसुती हुई. लेकिन खराब रास्ता व समय पर उपचार नहीं मिलने से नताशा व उसके बच्चें की मौत हो गई. जिस पर ग्रामवासियों ने प्रशासन के खिलाफ रोश जताया है.