यवतमाल

सोशल मीडिया पर वीडियो लाइक करते समय रहे सावधान

रिवार्ड की लालच में फंसकर युवक ने गवाएं 11 लाख रूपए

यवतमाल/दि.20– इन दिनों कम पढे लिखे लोगों के साथ-साथ पढे लिखे युवा भी सायबर अपराधियों के जाल में बडी आसानी से फंस जाते हैं. जिसके लिए सायबर अपराधियों द्बारा नये-नये तरीके अमल में लाए जाते है, ऐसे ही एक मामले में सायबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो लाइक करने पर रिवार्ड के साथ ही बोनस देने का लालच एक युवक को दिखाया और लालच में फंसकर उस युवक ने 10 लाख 95 हजार रूपए निवेश कर दिए. लेकिन प्रशांत गोपाल मिश्रा (34, बेले लेआउट) नामक युवक की यह पूरी रकम डूब गई. अवधुतवाडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक प्रशांत मिश्रा नामक यह युवक अहमदाबाद स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता है. जिसे विगत दिनों खुद को वीडियो क्रिएटर बतानेवाली श्वेता राना की ओर से वॉटसएप पर मैसेज आया जिसमें रोजाना नया टास्क देने और वीडियों पर मिलनेवाले प्रत्येक लाइक के लिए रिवार्ड और बोनस देने की बात कही गई. साथ ही इस युवक को तीन वीडियों के लिंक भेजकर लाइक करने को कहा गया और टेलीग्राम एप के जरिए उसकी पूरी जानकारी ली गई. शुरूआत में प्रशांत मिश्रा के बैक खाते में कुछ रकम भेजी गई और उसके बाद प्रीपेड टास्क के लिए अलग-अलग समय पर विविध कारण बताकर उससे करीब 10 लाख 95 हजार रूपए वसूल किए गये और हर बार उसे दुगुनी रकम देने का झांसा दिया गया. अपने साथ हो रही जालसाजी की बात समझ में आते ही प्रशांत मिश्रा ने यवतमाल के अवधुतवाडी पुलिस थाने सहित सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

 

Back to top button