यवतमाल

बिजली अभियंता की समस्या के निराकरण पर अनदेखा किया जा रहा

सबॉर्डिनेट इंजीनिअर्स असो ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

यवतमाल प्रतिनिधि/दि. २० – विद्युत कंपनी के अभियंता की अनेक समस्या प्रलंबित है. इस विषय में कंपनी प्रशासन की उदासीन भूमिका है. जिसके कारण अभियंता में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है. यदि इस समस्या का तत्काल हल नहीं किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी सबॉर्डिनेट इंजीनिअर्स असोसिएशन ने दी है.
ऊर्जा क्षेत्र के महावितरण, महापारेषण और महानिर्मिति कंपनी के अभियंता कोविड-१९जैसी महामारी में अपनी जान खतरे में डालकर सेवा कर रहे है. कुछ अभियंता कोरोना संक्रमित हो गये है जिसमें कुछ लोगों की जान भी गई हैे. लेकिन अभियंता की समस्या हल नहीं हुई. अभियंता की बदली, रिक्त पद, कामकाज का बोझ,अभियंता को पदोन्नति,वेतन बढ़ाने के समय में लिए गये निर्णय के विविध एलाऊंस संबंध में निर्णय के लिए विलंब महत्वपूर्ण विषय के संबंध में संगठन को विश्वास में लेकर निर्णय लेने में विलंब, खर्च का कारण बताकर बंद किए गये प्लॉट, मेडिक्लेम सुविधा, फैक्टरी आदि समस्या का हल करने में कंपनी प्रशासन का अनदेखा शुरू है. ऊर्जामंत्री नितिन राऊत की भेंट लेकर अभियंता की प्रलंबित समस्या निराकरण करने की मांग की गई. प्रशासन सकरात्मक कदम उठाकर अभियंता को न्याय देने के लिए भूमिका तत्काल न देने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैे, ऐसा असोसिएशन के महासचिव अभियंता संजय ठाकुर ने सूचित किया है.

Related Articles

Back to top button