यवतमाल

साइकिल सवार बालक को ट्रक ने कुचला

यवतमाल-नागपुर रोड के शनि मंदिर चौक की घटना

यवतमाल/ दि.1 – यवतमाल से नागपुर रोड स्थित शनि मंदिर चौक पर कल शुक्रवार की शाम 5.45 बजे तेज गति से जा रहे ट्रक ने 10 वर्षीय आयुष आत्राम नामक बालक को कुचल डाला. इस भीषण सडक दुर्घटना में उस बालक की मौेेके पर ही मौत हो गई. जिसके चलते कुछ देर के लिए परिसर में तनाव का वातावरण निर्माण हुआ था.
आयुष राजेश आत्राम यह बालक साइकिल से रास्ता पार कर रहा था. इसी समय यवतमाल की ओर से नागपुर की ओर जाने वाले ट्रक ने बालक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, बालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने ट्रक बरामद करते हुए ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. रिंगरोड रहने के बाद भी भारी वाहन शहर में प्रवेश कर तेजी से दौडते है, जिसके कारण इस तरह की सडक दुर्घटनाएं हो रही है, ऐसा आरोप भी शहरवासियों ने लगाया.

Back to top button