यवतमाल

गरीबों के अनाज पर बोगस लाभार्थियों का डल्ला

निराधारों को प्राधान्य व दिव्यांगों को अंत्योदय गुट में शामिल करने की मांग

* गुरुदेव युवा संघ ने प्रस्तुत किये अपहार के दस्तावेज
यवतमाल/दि.11– सरकारी अनाज दुकानों से गरीबों को दिये जाने वाले अनाज पर बोगस लाभार्थी ही डल्ला मार रहे है. जिससे जरुरतमंदों को अनाज नहीं मिल रहा. जिसके दस्तावेज गुरुदेव युवा संघ ने आपूर्ति विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर जरुरतमंदों को अनाज वितरण करने की मांग की. निराधार लाभार्थियों को प्राधान्य गुट में व दिव्यांगों को अंत्योदय गुट में शामिल कर उन्हें प्रतिमाह अनाज उपलब्ध कराने की मांग भी गुरुदेव युवा संघ के मनोज गेडाम ने आपूर्ति विभाग से की है.
विगत 2 वर्षों से अनाज का कोटा बढाने की मांग गुरुदेव युवा संघ द्बारा की जा रही थी. यह मांग पूर्ण होकर यवतमाल के लिए प्राधान्य गुट के 34 हजार 303 व अंत्योदय गुट के लिए 3 हजार 26 लोगों का कोटा जाहीर किया गया है. लेकिन पात्र लाभार्थियों को अनाज नहीं मिल रहा है. इसमें भी बोगस लाभार्थी सर्वांधिक अनाज उठा रहे है. जिस पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी गुरुदेव युवा संघ द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button