यवतमाल

जमिन के विवाद को लेकर भाई ने भाई को मार डाला

शहर के गणेश वार्ड की घटना

यवतमाल प्रतिनिधि/दि. १९ – शहर के गणेश वार्ड में शनिवार की रात पुश्तैनी मकान को लेकर सौतेले भाईयों में विवाद हुआ. मामला ज्यादा बिगडे जाने पर भाई ने भाई की पत्थर से कुचलकर और तेज हथियार से हमला कर हत्या कर डाली. गजानन बालाजी काले (३९) के रुप में मृतक की शिनाख्त की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजानन और शिवाजी वार्ड निवासी मारोती उर्फ बजरंग बालाजी काले (३६) तथा राजेश सौतेले भाई है. इनमें गणेश वार्ड के पुश्तैनी मकान को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था. गजानन अपने पिता के घर में रहता था तथा राजेश और मारोती उर्फ बजरंग शिवाजी वार्ड में रहते थे. दो दिन पहले गजानन इसी विवाद के चलते कुल्हाडी लेकर मारोती के घर गया था और राजेश के साथ विवाद किया था. इस दौरान मारोती ने पिता का घर बेचने पर मिलने वाले रुपयों को तीन हिस्से में बांटने की बात की थी, मगर उसके दिमाग में कुछ ओर ही चल रहा था. शनिवार की देर रात मारोती गजानन के घर पहुंचा था. इस समय गजानन घर में बैठा था. इस दौराना मारोती ने गजानन के सिर पर फर्श के टूकडे से हमला करने के बाद तेज हथियार से सपासप वार कर हत्या कर दी. घटना की शिकायत जोशीपुरा निवासी गजानन के रिश्तेदार सावित्री राउत ने शहर पुलिस थाने में दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी मारोती उर्फ बजरंग काले को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button