यवतमाल

पार्सल मेन बनकर आया और लाखों का माल चुराकर ले गया

यवतमाल /दि. 8– मंदिर में दर्शन के लिए गई महिला सुबह 10.30 बजे के दौरान घर लौटी तब दरवाजे के सामने पार्सल मेन की वेशभूशा में एक युवक खडा था. उससे कुछ पूछताछ करने के पूर्व वह वहां से रफूचक्कर हो गया. घर में कदम रखते ही चोरी होने का पता चला. शातीर चोर घर के ताले तोडकर लाखों का माल चुराकर भाग गया था.

नेर शहर के मातोश्रीनगर की यह घटना है. बताया जाता है कि, विद्या शंकरराव राजूरकर अपनी मां के साथ रहती है. शुक्रवार 8 मार्च को सुबह 10 बजे वह महाशिवरात्रि निमित्त दर्शन के लिए मंदिर गई थी. आधे घंटे बाद घर लौटी तब दरवाजे में पार्सल मेन लाल रंग की शर्ट पहना हुआ घर के सामने खडा था. विद्या राजूरकर के कुछ पूछने के पूर्व वह वहां से पलायन कर गया. घर की तरफ देखा तब दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अलमारी का सामान अस्तव्यस्त पडा था. अलमारी से 13 ग्राम सोने की चैन सहित कुल 18 ग्राम सोने के आभूषण और नकद राशि गायब थी. इसके पूर्व देशमुख नगर निवासी प्रवीण मासाल के घर भी वें मंदिर गए थे तब बर्तन में रखे 5 हजार रुपए चोरी हो गए थे. इसके पूर्व गाडगेनगर के नीलेश मुंदाने के घर दोपहर 12 बजे चोरी हो गई थी. शातीर चोर 72 हजार रुपए का माल चुरा ले गया था. दुपहिया पर पार्सल मेन के रुप में आकर चोर लाखों का माल चुराकर ले जाने से परिसर में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उपाययोजना करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button