यवतमाल

कार स्कूल वैन से भिडी, छह विद्यार्थी घायल

आर्णी मार्ग की घटना

यवतमाल/दि.10 – हिवरी के आर्णी मार्ग पर सम्राट ढाबे के पास तेज गति से आ रही कार ने गांव के विद्यार्थियों को लेकर आ रही स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में 6 विद्यार्थी घायल हो गए. यह दुर्घटना कल दोपहर 12 बजे घटी.
किन्ही, हिवरी गांव के विद्यार्थी यवतमाल के जायन्टस इंग्लिश मिडियम स्कूल में आते है. रोजाना की तरह उन्हें लेकर आने वाली वैन को कार ने तेजी से सामने से टक्कर मारी. इस हादस में सृष्टि अमोल महेर, किरण ससनकार, अनुज किरण ससनकार (हिवरी), महेंद्र तलमले की बेटी (किन्ही), शैलेश दिगांबर पौल, समर्थ दत्ता गावंडे यह विद्यार्थी घायल हुए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया. कार क्रमांक एमएच 29/एडी-9292 विपरित दिशा से आर्णी की ओर जा रही थी. कार चालक ने अपना साइड छोडकर गलत लैन पर कार आगे लायी. इसके कारण विद्यार्थियों के वाहन को टक्कर लगी.

 

Back to top button