ग्राहकों के १५ लाख डकारने वाले डाककर्मी पर केस दर्ज
यवतमाल/दि.५ – डाकघर में खोले गए खाते में अपनी खून पसीने की कमाई जमा करवाने वाले निवेशकों के साथ धोखाधडी कर १५ लाख रु. का घोटाला करने वाले डाक-कर्मी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी को हिसाब में १५ लाख रु. कम नजर आए. जांच में मोरथ के डाकपाल कैलास देवराव भाग्यवंत (५५) दोषी पाया गया. दैनिक बचत में निवेश, सेविंग खाता व सुकन्या योजना में सैंकडों ग्राहकों ने डाकघर के बैंक में उक्त राशि जमा की थी. गबन के समय डाकपाल कैलास भाग्यवंत का नाम सामने आया. उसे बुलाकर पुछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. जिससे घाटंजी तहसील के राजूरवाडी निवासी अमोल उत्तम पाथोडे द्बारा दी गई शिकायत पर यह अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद शिकायतकर्ताओं की झडी लग गई. कई लोगों ने महागांव थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी. यह डाकपाल ग्राहकों के पैसे लेकर पासबुक पर लिखकर देता था. मगर उनके खाते में जमा नहीं करता था. पहले किसी को संदेह नहीं हुआ. मगर बाद में जब लोग पासबुक लेकर डाकघर में पैसे निकालने के लिए पहुंचने लगे तो उनके खातों में उतनी पर्याप्त राशि नहीं दिखाई दी. जिससे डाकघर के अधिकारी के पास इसकी शिकायत की गई. जैसी-जैसी शिकायते आ रहीं है. वैसे-वैसे यह आंकडा और बढता जा रहा है.